बिस्किट व्यापारी से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो की तलाश
Banda News - फोटो- अतर्रा पुलिस की गिरफ्त में लूट की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपित बिस्किट व्यापारी से लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार, दो की तलाशबिस्किट व्यापारी से

बांदा। अतर्रा थानाक्षेत्र में नरैनी रोड निवासी बिस्किट व्यापारी कैलाश चंद्र 10 अप्रैल की देर शाम तगादा कर अपने घर लौट रहे थे। साथ में कस्बे का किशन कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद गुप्ता निवासी सुभाष नगर भी थे। शान्ति धाम स्कूल के आगे एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर दोनों लोगों को बाइक समेत गिरा दिया। तगादे में मिले 110000 रुपये लूटकर भाग निकले थ। अतर्रा थाना पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से लूट में शामिल तीन आरोपितों अर्जुन गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी टुकरी पुरवा फतेहगंज, अरुण कुमार पुत्र रामकरन सोनकर निवासी बरछा-ब और अंकुल सेन उर्फ छोटू सेन पुत्र वेद प्रकाश सविता निवासी बंगालीपुरवा थाना बदौसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। अतर्रा सीओ ने बताया कि वारदात में दो और आरोपित शामिल थे, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।