Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFire Destroys Wheat Crop in Afzalpur Due to High-Tension Wire Short Circuit
आग से डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
Kausambi News - तहसील क्षेत्र के अफजलपुर गांव में चंद्रभान अग्रहरि के खेत में रविवार को हाईटेंशन तार में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग ने तेजी से फैलकर डेढ़ बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 14 April 2025 01:43 AM

तहसील क्षेत्र के अफजलपुर सातों गांव निवासी चंद्रभान उर्फ लाला अग्रहरि पुत्र रामप्रसाद किसानी करते हैं। गांव में ही अलीपुरजीता-निजाममई रोड पर उनका खेत है। इसमें गेहूं की फसल खड़ी थी। खेत के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। रविवार की दोपहर इसी तार में शार्ट-सर्किट हुआ। इसकी चिंगारी से खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके पहले ही डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।