उपन्यास और लघुकथा संग्रह का किया लोकार्पण
Banda News - करते साहित्यकार बांदा,संवाददाता। केदार न्यास,प्रगतिशील लेखक संघ और चिराग फाउंडेशन द्वारा केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव बनाया गया। इसके साथ ही उपन्यास

बांदा,संवाददाता। केदार न्यास,प्रगतिशील लेखक संघ और चिराग फाउंडेशन द्वारा केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव बनाया गया। इसके साथ ही उपन्यास गुनाहगार औरतें, लघु कथा संग्रह चीख और बंद दरवाजा खिड़कियां का लोकार्पण किया गया। समारोह में दिल्ली से आयीं लिटिल बर्ड प्रकाशन की प्रकाशक कुसुमलता सिंह,व्यंग्यकार रामस्वरूप दीक्षित,प्रो. रुपा सिंह,अमृता बेरा,शोभा अक्षरा आदि के द्वारा डा.सबीहा रहमानी की उपन्यास गुनाहगार औरतें,लघुकथा संग्रह चीख़ तथा श्रद्धा निगम की लघुकथा संग्रह बंद दरवाज़ा खिड़कियां का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में डा.दीपाली गुप्ता, डा.शबाना,नरेन्द्र पुण्डरीक,डा.शशिभूषण मिश्र,सुधीर सिंह,जवाहर लाल जलज,गोपाल गोयल,विजय ओमर,अकील अहमद खान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।