गर्मी एवं लू से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की होगी व्यवस्था
गर्मी एवं लू से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की होगी व्यवस्थागर्मी एवं लू से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की होगी व्यवस्था

खगड़िया । नगर संवाददाता भीषण गर्मी और लू से संभावित खतरों को देखते हुए अधिकारियों के साथ डीडीसी अभिषेक पलासिया ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर नगर विकास एवं आवास विभाग को कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और छायादार स्थान बनाएं। स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाएं, ओआरएस, बर्फ एवं एयर कंडीशनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं पीएचईडी विभाग को खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने और साफ पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं शिक्षा विभाग को स्कूलों में गर्मी से बचाव के लिए केवल सुबह की पाली में ही कक्षाएं संचालित करने और विद्यार्थियों को पेयजल एवं ओआरएस की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्मी से बचाव संबंधी जानकारी एवं जीवन रक्षक उपायों की जानकारी देने को लेकर निर्देश दिया। पशुपालन विभाग को जानवरों के लिए पेयजल और छायादार स्थानों की व्यवस्था करने को कहा गया। मनरेगा कार्यों को सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक ही सीमित करने और मजदूरों के लिए पेयजल, छांव एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जबकि ऊर्जा विभाग को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और ढीले तारों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को नर्सरी, उद्यानों व अन्य स्थानों पर पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने के दिए निर्देश: डीडीसी ने अग्निशमन विभाग को गर्मी में आग की घटनाओं से निपटने हेतु तत्पर रहने के निर्देश दिए गए। जबकि लघु सिंचाई विभाग को खराब ट्यूबवेल की मरम्मत कराने का आदेश दिया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।