Tragic Road Accident in Vishanpur Victim Dies During Treatment सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की ईलाज के दौरान हुई मौत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsTragic Road Accident in Vishanpur Victim Dies During Treatment

सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की ईलाज के दौरान हुई मौत

विशनपुर गांव के पास एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्रमोद यादव की पटना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 9 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की ईलाज के दौरान हुई मौत

सत्तर कटैया, एक संवाददाता। विशनपुर गांव के पास लगभग एक सप्ताह पूर्व हुये सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की पटना में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। आसपास के लोग पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स देने में जुटे थे। बताया जाता है कि हरदी चौघाड़ा(सुपौल) से मेनहा-खोनहा होते हुये सहरसा जानेवाली सड़क में गत दिनों विशनपुर के पास देर शाम साईकिल से घर आ रहे मेनहा गांव निवासी कमल यादव के पुत्र प्रमोद यादव(ऊम्र-56 वर्ष) को एक चार पहिये वाहन चालक ने ठोकर मार दी थी। ठोकर लगने के बाद साईकिल सवार व्यक्ति सड़क के किनारे गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सड़क किनारे बेसुध पड़े जख्मी को ईलाज हेतु सहरसा भेजा गया जहां उसकी गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये पटना भेज दिया गया। जख्मी प्रमोद यादव की ईलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को उचित मुआवजा देने की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।