Teachers Abscond Online Attendance in Bihar Schools Strict Action Imminent मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन चार स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTeachers Abscond Online Attendance in Bihar Schools Strict Action Imminent

मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन चार स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी

मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन चार स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन चार स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
मॉर्निंग स्कूल के पहले दिन चार स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं बनायी ऑनलाइन हाजिरी

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के चार स्कूलों में शिक्षक नियमों की अवहेलना करते हुए पहले ही दिन ऑनलाइन उपस्थिति से पूरी तरह गायब रहे। यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रात:कालीन कक्षाओं के संचालन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ विद्यालयों के किसी भी शिक्षक ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाई। लापरवाही बरतने वाले स्कूलों में कटिहार प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय शैफबगंज और प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा, अमदाबाद प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय गदाई दियारा, तथा मनिहारी प्रखंड का उच्च माध्यमिक विद्यालय बौलिया शामिल हैं। इन चारों विद्यालयों में शून्य ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई, जो स्पष्ट रूप से सरकारी निर्देशों की अवहेलना है।

15070 में से 1005 शिक्षकों ने नहीं बनाया ऑनलाइन उपस्थिति

समीक्षा में यह भी सामने आया कि पूरे जिले में कुल 15070 शिक्षकों में से 1005 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने इस स्थिति को बेहद गंभीर मानते हुए स्थापना डीपीओ रुबी कुमारी को तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था शिक्षकों की जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए है। इसकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग अब इस मुद्दे को लेकर और सख्ती बरतने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सभी स्कूलों में उपस्थिति की निगरानी और कड़ी की जाएगी ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके। यह कार्रवाई न केवल लापरवाह शिक्षकों को चेतावनी है, बल्कि पूरे तंत्र को अनुशासित और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।