Shock as Severed Body Found on AuDihar-Jaunpur Railway Line रेलवे ट्रैक के पास मिले गेटमैन का शव, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsShock as Severed Body Found on AuDihar-Jaunpur Railway Line

रेलवे ट्रैक के पास मिले गेटमैन का शव

Ghazipur News - खानपुर में औड़िहार-जौनपुर रेल लाइन पर एक व्यक्ति का धड़ से कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी ने शव की पहचान 39 वर्षीय गेटमैन अवनिलेश यादव के रूप में की। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 9 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक के पास मिले गेटमैन का शव

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। औड़िहार-जौनपुर रेल लाइन पर मंगलवार की सुबह फाटक से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखने के बाद औड़िहार पर नियुक्त कीमैन भज्जू राम ने इसकी सूचना जीआरपी चौकी और कंट्रोल को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त फाटक पर तैनात गेटमैन अवनिलेश के रूप में की। रेलवे स्टेशन औड़िहार पर नियुक्त कीमैन भज्जू राम ने सुबह साढ़े सात बजे मेमो सेड शंटिंग लाइन पर रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का धड़ से कटा हुआ शव देखा। जिसकी सूचना जीआरपी चौकी औड़िहार व कंट्रोल को दी। सूचना पर स्थानीय जीआरपी ने खानपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समाज सेवी अभिषेक शाहा की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों की मदद से शव की पहचान औड़िहार रेलवे जंक्शन के पश्चिमी फाटक पर तैनात गेटमैन महमूदपुर गांव निवासी 39 वर्षीय अवनिलेश यादव पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ यादव के रूप में हुई। अवनिलेश अपने पिता अमरनाथ यादव की जगह मृतक आश्रित कोटा से रेलवे में गेटमैन की नौकरी कर रहा था। घटना की खबर सुनते ही परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे भाई नीरज, पत्नी मनीषा सहित दो बच्चे अरमान 10 साल और आर्यन 8 साल का रो-रो कर बुरा हाल था। औड़िहार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि गेटमैन सात अप्रैल की रात से लेकर आठ अप्रैल की सुबह 8 बजे तक ड्यूटी के बाद आराम कर रहा था। हादसा कैसे हुआ है यह जांच पुलिस करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।