महादलित टोला में 19 अप्रैल से लगेगा विकास कैंप
कुमारखंड में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने सभी विकास मित्रों को बताया कि 19 अप्रैल से SC-ST विकास कैंप आयोजित किए जाएंगे। ये कैंप पंचायतों में आयोजित होंगे, जहां...

कुमारखंड,निज संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को सभी विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने की। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी किशोर भास्कर ने सभी विकास मित्रों को बताया कि 19 अप्रैल से बुधवार व शनिवार को सप्ताह में दो दिन अलग अलग पंचायत में एससी-एसटी विकास कैंप लगाया जाएगा। सभी विकास मित्रों को अपने पंचायत के महादलित टोला में कैंप लगाकर एससी-एसटी वर्ग के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और अभी तक किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे। लोगों को विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ लेने की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में बैद्यनाथ राम, चंदेश्वरी सरदार, सचेंद्र कुमार, सलिता कुमारी, प्रमिला देवी, सोनी कुमारी, माला कुमारी, मुन्नी कुमारी, सावन कुमारी, रीना कुमारी, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, नवजीत कुमार, मनोज ऋषिदेव, प्रमोद कुमार, रामदेव ऋषिदेव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।