आरटीपीएस कर्मी पंचायत में रहकर करें काम
कुमारखंड में मंगलवार को पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और RTPs कर्मियों की बैठक हुई। बीपीआरओ राजकुमार ने सभी को निर्देश दिए कि पंचायत सरकार भवन में RTPs काउंटर समय पर खुलना चाहिए। उन्होंने कार्यपालक...

कुमारखंड,निज संवाददाता। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और पंचायत के आरटीपीएस कर्मी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीपीआरओ राजकुमार ने सभी कर्मी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर प्रतिदिन समय पर खुलनी चाहिए। 25 अप्रैल तक सभी कार्यपालक सहायक अपने पंचायत के पंचायत सरकार भवन में सभी तरह के आधार भूत संरचना को सही करें। पेयजल आपूर्ति, बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जो रिपोर्ट मांगी जा रही है उसे कार्यालय में अविलंब जमा कर दें। उन्होंने मौके पर सभी पंचायत सचिव को आरटीपीएस काउंटर की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य से कार्यपालक सहायक संपर्क करें और उनसे सहयोग लें। उन्होंने कहा कि हरहाल में पंचायत के लोगों का आरटीपीएस काउंटर का काम पंचायत में ही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक करते हुए बताएं कि आरटीपीएस काउंटर का काम ब्लॉक मुख्यालय जाकर नहीं बल्कि पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर पर ही कराएं। मौके पर पंचायत सचिव महानंद यादव, विद्यानंद पासवान, सिंटू कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक शशिराज कुमार, तकनीकी सहायक मधु गौतम, पवन कुमार पंचायत कार्यपालक सहायक कुंवर कुमार, चंद्रभूषण कुमार, अमित कुमार, रूपेश कुमार, पंकज राम, निशु कुमारी, काजल कुमारी, शिम्पी कुमारी, रूबी कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, अनामिका सोनी, कुणाल कुमार राय, लवली कुमारी, लेखापाल छोटू कुमार, अमरेंद्र कुमार, पूर्णिमा कुमारी, सुनील कुमार, अजित कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।