अमेठी-अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, तीन घायल
Gauriganj News - अमेठी में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। गौरीगंज क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से राजेन्द्र की मौत हुई, जबकि लालीपुर में तेज रफ्तार वाहन ने सुमन को टक्कर मारी।...

अमेठी, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र में तीन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद मृतकों के शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहला हादसा गौरीगंज कोतवाली के लोदी नाला के पास हुआ। फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे बभनन मजरे मोहइया निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र महादेव गुरुवार की सुबह टिकरिया सीमेंट फैक्ट्री में काम करने गौरीगंज आ रहा था। जैसे ही वह गौरीगंज कस्बे के लोदी नाला के करीब पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतक की पत्नी निशा की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
दूसरे हादसे में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लालीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुमन मिश्र पत्नी उमेश मिश्र बीते बुधवार की देर शाम गांव के सामने नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी लखनऊ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सुमन को टक्कर मार दिया। घटना के बाद वाहन सहित चालक फरार हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल सुमन को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पुत्र अंकित मिश्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के प्रेमशाह गांव में गुरुवार सुबह गेहूं की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कंबाइन मशीन चला रहे प्रेमराज (30 वर्ष), अंबुज यादव (18 वर्ष) और शिवम यादव घायल हो गए। प्रेमराज शाहजहांपुर का निवासी है, जबकि अंबुज यादव निजामुद्दीनपुर और शिवम यादव पूरे टिकरा बैजनाथ गांव के रहने वाले हैं। मशीन पलटने के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे। किसानों ने तुरंत दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से उन्हें मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की स्थिति अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सीएचसी में जारी है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।