ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम
Agra News - गंजडुंडवारा में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय पियूष के रूप में हुई, जो बुधवार शाम से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव खेत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

गंजडुंडवारा। कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। बुधवार की देर शाम से लापता युवक का शव गुरुवार की सुबह खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह मोहनपुर फाटक से पश्चिम की ओर हाजी रसीदन बेगम स्कूल के निकट ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत की जानकारी मिली। सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार मय पुलिस के मौके पर पहुंच गए। युवक की शिनाख्त गंजडुंडवारा के अल्हेपुर निवासी 20 वर्षीय पियूष पुत्र हरिओम शाक्य के रूप में हुई। जानकारी के बाद परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पियूष गत बुधवार की शाम सात बजे घर से लापता हो गया था, काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। सुबह लोगों ने उसका शव पड़ा देखा। जानकारी के बाद जीआरपी व थाना पुलिस पहुंच गई। मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।