कहलगांव से घोघा 10 किमी तक पांच घंटे लगा जाम
जाम में एंबुलेंस, स्कूली वाहन और एसडीपीओ की गाड़ी भी फंसी कहलगांव, निज प्रतिनिधि।

कहलगांव में एनएच-80 के निर्माण कार्य के कारण गुरुवार को घोघा से रसलपुर थाना क्षेत्र के नहरपुर तक भीषण जाम लगा। जाम का मुख्य कारण सड़क निर्माण के लिए वन-वे परिचालन और दोनों तरफ से वाहनों का ओवरटेक करना रहा। घोघा थाना क्षेत्र में गोल सड़क से शाहपुर गांव तक सड़क ढलाई का कार्य चल रहा है। वन-वे परिचालन के कारण सुबह छह बजे से 11 बजे तक पांच घंटे तक घोघा गोल सड़क चौक जाम की चपेट में रहा। जाम गोल सड़क से पक्कीसराय तक फैला, जिससे घोघा-सन्हौला रोड भी प्रभावित हुआ। स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हुई, क्योंकि वे देर से स्कूल पहुंचे। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक कहलगांव से त्रिमुहान आमापुर तक कोवा पुल के पास सड़क निर्माण के कारण वन-वे परिचालन से भीषण जाम रहा। जाम में स्कूली वाहन, एंबुलेंस, पुलिस वाहन और एसडीपीओ कल्याण आनंद भी घंटों फंसे रहे। जाम इतना भीषण था कि पैदल और दोपहिया वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो गया। स्कूल छूटने के बाद बच्चे भूखे-प्यासे देर से घर पहुंचे। भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घोघा थाना निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के लिए कहलगांव से घोघा जाते समय एसडीपीओ देर से पहुंचे और वापसी में दोपहर 3:30 बजे पकड़तल्ला के पास जाम में फंसे। एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण वन-वे परिचालन से जाम की स्थिति बनी। उन्होंने संबंधित थानों को वन-वे स्थलों पर वाहनों को रोककर परिचालन व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।