दो अग्निपीड़ित महिला लाभुकों को सीओ ने दी सहायता राशि की चेक
पताही अंचल क्षेत्र के जरदाहा गांव में पिछले महीने आग लगने से दो घर जल गए थे। इस घटना के बाद, महिला लाभुकों नर्मिला देवी और रानी देवी को पताही सीओ नाज़नी अकरम की उपस्थिति में 12-12 हजार रुपये की सहायता...
पताही, एसं। पताही अंचल क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत के जरदाहा गांव में विगत माह आग लगने से जरदाहा में दो लोगो का घर जल गया था। जिसका आवेदन अंचल को प्राप्त हुआ था। आवेदन के अलोक में कर्मचारी भेज रिपोर्ट बनवाया गया था। जिसके बाद दोनों अग्निपीड़ित परिवार के महिला लाभुकों को पताही सीओ नाज़नी अकरम की उपस्थिति में राजस्व अधिकारी अनिल कुमार द्वारा सहायता राशि बारह - बारह हजार रुपये का चेक दिया गया। सीओ नाज़नी अकरम ने बताया कि विगत माह अंचल क्षेत्र के जरदाहा में आग लग गई थी, जिससे नर्मिला देवी और रानी देवी का घर जल गया था। जिसके अलोक में सरकार से मिलने वाली सहायता राशि का चेक दोनों लाभुकों को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।