Nepal Smuggler Arrested at Madhavapur Border with 95 Bottles of Alcohol बाइक से शराब की खेप ले जा रहा धराया, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNepal Smuggler Arrested at Madhavapur Border with 95 Bottles of Alcohol

बाइक से शराब की खेप ले जा रहा धराया

मधवापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने नेपाल से शराब की खेप ले जा रहे एक धंधेबाज को पकड़ लिया। पकड़ में आए आरोपी के पास से 95 बोतल शराब बरामद की गई। आरोपी का नाम धर्मेंद्र ठाकुर है और उसे न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 18 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से शराब की खेप ले जा रहा  धराया

मधवापुर, निज प्रतिनिधि। नेपाल से बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे एक धंधेबाज को मधवापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में संबंधित बाइक और उस पर लदी 95 बोतल शराब बरामद की गयी है। यह कार्रवाई मधवापुर एसएसबी के जवानों ने बुधवार को गश्ती के दौरान की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 295/2 से करीब तीन सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। एसएसबी ने पकड़े गये आरोपी के साथ जब्त सामानों को मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया 47 वर्षीय आरोपी धर्मेंद्र ठाकुर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के भैयापट्टी गांव निवासी उत्तीम ठाकुर का बेटा है। वह नेपाल से भारतीय बाजार की ओर बाइक पर शराब की खेप ले जा रहा था। उसके खिलाफ थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।