Inter-District Criminals Arrested in Rs 19 Lakh Theft Case in Farbisganj 20 लाख चोरी मामले में कुख्यात मुकेश सहित दो गिरफ्तार, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsInter-District Criminals Arrested in Rs 19 Lakh Theft Case in Farbisganj

20 लाख चोरी मामले में कुख्यात मुकेश सहित दो गिरफ्तार

अंतरजिला अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम फारबिसगंज, निज संवाददाता। बीते 10 अप्रैल

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
20 लाख चोरी मामले में कुख्यात मुकेश सहित दो गिरफ्तार

अंतरजिला अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम फारबिसगंज, निज संवाददाता।

बीते 10 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा वार्ड संख्या एक स्थित विद्यालय के लिपिक अतुल राज के बंद पड़े आवास में 19 लाख के जेवर-जेवरात के अलावा एक लाख रुपए नगद चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अंतरजिला शातिर सहित मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जबकि घटना में शामिल गिरोह के दो अन्य फरार बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित चोर के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन एवं एक बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड संख्या नौ निवासी मास्टर माइंड मुकेश पांडेय पिता महादेव पांडेय के अलावा पूर्णियां सदर के खुश्कीबाग वार्ड संख्या 42 चौहान टोला के बलराम चौहान पिता मानिक चौहान शामिल हैं। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के बाद डॉग स्क्वायड, सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले घटना के मास्टर माइंड मुकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसके निशानदेही पर बलराम चौहान को पूर्णियां से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपितों ने चोरी की घटना ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किए जाने की जानकारी दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में चार आरोपित शामिल हैं। जिसमें दो अब तक फरार है। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर अररिया एवं पूर्णिया जिला के अलावा पड़ोसी राज्य के जिलों में भी छापेमारी अभियान चलाया गया। लिपिक के आवास में हुई भीषण चोरी की घटना के बाद अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, दारोगा राजनंदनी सिन्हा,अमित राज,संजीव कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार किए गए मुकेश पांडेय पूर्व में भी काई आपराधिक कांड में शामिल रहा है। वह कई बार जेल भी जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।