Village Protests Against Dumping Ground ADM and Officials Meet Residents अधिकारियों ने डंपिंग ग्रांउड को ग्रामीणों से की वार्ता, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsVillage Protests Against Dumping Ground ADM and Officials Meet Residents

अधिकारियों ने डंपिंग ग्रांउड को ग्रामीणों से की वार्ता

Hapur News - गांव गालंद में डंपिंग ग्रांउड के निर्माण का मामला फिर से गरमाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इससे गंदगी, बीमारियों का खतरा और वातावरण प्रदूषित होगा। पूर्व विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों ने डंपिंग ग्रांउड को ग्रामीणों से की वार्ता

गांव गालंद में बनने वाले डंपिंग ग्रांउड का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। गुरुवार को एडीएम, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से डंपिंग ग्रांउड बनाने को लेकर वार्ता की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि डंपिंग ग्रांउड बनने से सड़कों पर गंदगी, बीमारियों का खतरा और वातावरण दूषित हो जाएगा। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम प्रधान संजय कोरी ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम गांव के दूसरे हिस्से पर डंपिंग ग्रांउड बना रहा है। जिसका पूर्व में काफी विरोध किया गया था। पूर्व विधायक असलम चौधरी ने ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया था। डंपिंग ग्रांउड का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम ने गांव में 44.25 एकड़ जमीन को खरीदा था। 2021 में डंपिंग ग्रांउड के विरोध में तीन गांवों के ग्रामीणों ने धरना दिया था। आरोप है कि गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में आकर डंपिंग ग्रांउड बनाने पर जोर दिया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर हरिओम तोमर, राजीव तोमर, आशू तोमर, डॉक्टर श्याम सुंदर, राजा, भानू ठाकुर, कृष्ण, महेंद्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

वर्जन---------------------

एनजीटी के आदेशों पर गांव में जाकर ग्रामीणों से वार्ता की गई हैं। एनजीटी के जो भी आदेश होंगे, उन आदेशों का पालन किया जाएगा।

अंकित वर्मा, एसडीएम, धौलाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।