Engineering Students Achieve Placement Success at BP Mandal College इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsEngineering Students Achieve Placement Success at BP Mandal College

इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्लेसमेंट में सफलता हासिल की है। एक्सेलआर कंपनी ने पांच छात्रों का चयन किया है, जिनमें तीन फुल स्टैक डेवलपर और दो क्यूए इंजीनियर हैं। चयनित छात्रों को 3.5...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 9 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरिंग के छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्लेसमेंट में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रतिष्ठित कंपनी एक्सेलआर ने कॉलेज के पांच छात्रों का चयन किया है। इसमें तीन छात्र फुल स्टैक डेवलपर और दो छात्र क्यूए इंजीनियर पद के लिए चुने गए हैं। फुल स्टैक डेवलपर के पद पर सैयद हमीद, मनीष कुमार झा और जीशान मजाज रहमानी का चयन हुआ है। तीनों छात्र कंप्यूटर साइंस विभाग से हैं। क्यूए इंजीनियर के रूप में शालिनी रानी (ईईई) और आनंद कुमार (एमई) को सफलता मिली है। कंपनी ने फुल स्टैक डेवलपर के लिए 3.5 लाख से 6 लाख रुपये सालाना और क्यू ए इंजीनियर के लिए 3.5 लाख से 5 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरबिंद कुमार अमर ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार और संयुक्त प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. प्रवीण कुमार ने भी छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।