13 वर्ष साथ, यौन शोषण का आरोप
लखीसराय में एक महिला ने उच्च विद्यालय के लिपिक के खिलाफ 13 वर्ष तक साथ रहने के बाद जबरन भगाने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने लिपिक पर प्रेमजाल में...

लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उच्च वद्यिालय के लिपिक पर क्षेत्र की ही महिला ने 13 वर्ष साथ रहने के बाद जबरन भगाने, धर्म बदलने के लिए दबाब बनाने तथा नहीं मानने पर प्रताड़ित करने व मारपीट करने को लेकर सूर्यगढ़ा थाने में केस दर्ज कराया है। महिला ने लिपिक पर प्रेमजाल में फंसाने और दूसरे युवक से संबंध बनाने का दबाब बनाने का भी आरोप लगाया है। वहीं आरोपी लिपिक ने भी एसपी एवं डीएम को आवेदन देकर अपने पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए खुद को नर्दिोष बताते हुए नष्पक्षि जांच करने की मांग की है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के आलोक में लिपिक ने फोटोग्राफ्स, पुत्र का आधार कार्ड, सिंदूर लगाकर कार्यालय आने, दल्लिी एवं कोलकाता में पढ़ाई कराने तथा उसके द्वारा जमा की गई बेटे की फीस स्लिप प्रस्तुत की है। इस समूचे प्रकरण पर एसपी अजय कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस विभन्नि बन्दिुओं पर जांच कर रही है।
कोट: महिला के आवेदन पर केस दर्ज किया है। पुलिस सभी बन्दिुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष की ओर से बताया गया है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पूर्व में महिला के परिजनों ने इसे लेकर केस भी दर्ज कराया था और उस वक्त महिला ने कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दिया था। ऐसी स्थिति में प्रेम विवाह के बाद क्या हुआ इसकी जांच की जा रही है। - अजय कुमार, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।