बामदेव बाजार में पुलिस की छापामारी, 20 लीटर देसी शराब जब्त
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता देशी शराब निर्माण को लेकर शुरू से चर्चित बामदेव बाजार में रविवार को रजौन पुलिस ने छापामार क

रजौन(बांका), निज संवाददाता। देशी शराब निर्माण को लेकर शुरू से चर्चित बामदेव बाजार में रविवार को रजौन पुलिस ने छापामार कर करीब 20 लीटर देशी महुआ निर्मित शराब बरामद किया है। इस दौरान घर के सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूलिस ने महिलाओं को पकड़ा था, हालांकि पुलिस इनकार कर रही है। बताया जा रहा गई कि एक दिन पूर्व भी पुलिस ने इस गांव में छापामारी की थी। ग्रामीणों की माने तो शराब बंदी के बाद अवैध शराब के लिए चर्चित इस गांव में शराब निर्माण का धंधा पूरी तरह जोड़ पकड़ ली है। शाम होते ही इस गांव का पासी टोला व बिंद टोला शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। बताया जा रहा है कि इस गांव के करीब एक सौ घरों न चूल्हा शराब बिक्री के बाद ही जलती है। यानी ऐसे कुछ लोगों के लिए यह धंधा रोजी-रोटी का मुख्य जरिया बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।