भीषण उमस भरी गर्मी से आम जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा एवं इसके आस-पास का इलाका इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी की चपेट में आ गया हैं।

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा एवं इसके आस-पास का इलाका इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी की चपेट में आ गया हैं।जिससे आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दस बजते ही सड़कें सूनी हो जाती है।जरूरतमंद लोग ही सड़क पर नजर आते हैं।कड़ी धूप के साथ चल रही गर्म हवा से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहें है।लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।पारा 40 डिग्री के पार पहुंचने के कारण लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है।तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण पंखा भी कारगर नहीं हो रहा है।गर्मी से बचने के लिए लोग कहीं छांव तो कहीं ठंडी जगह की तलाश करते हैं।भीषण गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।गर्मी के कारण सन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है।जबकि लगातार लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।