आनंदपुर के दो गांव में दो महिलाओं की हुई संदेहास्पद मौत, मातम छाया
आनंदपुर थाना क्षेत्र के सिद्धुडीह और बाराकोला गांव में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। 20 वर्षीय नवविवाहिता काजल देवी का शव फंदे से लटका मिला, जबकि 55 वर्षीय कमली देवी की भी संदिग्ध...

चान्दन, निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। एक घटना में नवविवाहित महिला की मौत हुई। जबकि दूसरी घटना में एक अधेड़ महिला का शव फंदे से लटका मिला। इन दोनों घटनाओं से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पहली घटना दक्षिणी वारने पंचायत के सिद्धुडीह गांव की है, जहां 20 वर्षीय काजल कुमारी का शव घर के अंदर लोहे की कड़ी से लटकता मिला। काजल की शादी आठ महीने पहले ही सिद्धुडीह गांव के मुन्ना तांती से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। मृतका की मां मालती देवी, भाई ललन कुमार और भाभी काजल देवी जब सिद्धुडीह गांव पहुंचे, तो बेटी को घर के अंदर दरवाजा बंद कर रस्सी से लटका देख स्तब्ध रह गए। मृतका की मां ने बताया कि मरने से पहले बेटी ने किसी भी तरह की सूचना नहीं दी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना बाराकोला गांव की है, जहां केशो यादव का 55 वर्षीय कमली देवी का शव भी घर के अंदर रस्सी से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों मामलों में किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन घटनाओं से आसपास के गांवों में भी शोक की लहर है। इस मौके पर मुखिया तुलसी रजक, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, उपमुखिया सुजीत रमानी समेत अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।
दोनों गांव में सन्नाटा पसरा मौत की वजह स्पष्ट नहीं: चान्दन। आनंदपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत के सिद्धुडीह और बाराकोला गांव में रविवार को दो महिलाओं की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सिद्धुडीह गांव में 20 वर्षीय नवविवाहिता काजल देवी की मौत से परिवार सदमे में है। मृतका की मां मालती देवी, भाई लालू कुमार और भाभी काजल कुमारी, पति मुन्ना तांती का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, बाराकोला गांव में भी एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। मृतका के पति केशो यादव, बहू टुनिया देवी और पोता घोलटन कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। केशो यादव ने बताया कि पुत्र बेंगलुरु में काम करने गया है। मौत के पीछे घरेलू कलह हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।