बिरनौधा पंचायत के वार्ड 8 एवं 9 में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
पेज पांच पर लीड लगाया जा सकता है . . . प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत गांव के वार्ड संख्या 8 एवं 9 में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। पेयजल से आक्र

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत गांव के वार्ड संख्या 8 एवं 9 में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। पेयजल से आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार की विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पेयजल से बंचित उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 8 एवं 9 के ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना है। लेकिन धरातल पर सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही घरेलू चापानल ने पानी का साथ छोड़ दिया है। जिससे पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। समस्या समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक से शिकायत किया गया। लेकिन आज तक कोई फायदा नजर नहीं हुआ। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार बुधवार को फूट पड़ा। विभाग की शिथिलता पर जमकर विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी का पारा 40 पर पहुंच गया है। भू-जल स्तर काफी नीचे खिसक गया है। जिससे कुंआ भी खुद प्यासी हो गई। ग्रामीणों के सामने पेयजल एक गंभीर समस्या बन चुकी है। बिरनौधा पंचायत के वार्ड संख्या आठ और नौ के करीब तीन सौ घरों में पेयजल की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने सरकार से गांव में पानी टैंकर भेजने की मांग की है।पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी, गीता देवी, कल्पना देवी, राधा रानी, लक्ष्मण मंडल, सुजीत मंडल सहित अन्य ने बताया कि उक्त वार्ड में पेयजलापूर्ति बंद हो जाने से पेयजल की घोर अभाव हो गया है। जबकि घर का चापानल भी फेल हो गया है। पानी के लिए घर में रसोई पकाने तक समस्या है। एक सप्ताह से आस-पड़ोस में लगे सर्मिसेबल से काम चलाते रहे। लेकिन अब पड़ोसी भी मुंह मोड़ने लगे हैं। बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि समस्या का जल्द ही समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं। पेयजल से बंचित ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।