कबड्डी व फुटबॉल में उत्क्रमित इंटर स्कूल वासुदेवपुर ने मारी बाजी
फोटो नंबर: पांच, सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल वासुदेवपुर में शनिवार को मशाल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृति करते लोग।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सदर प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू स्कूल वासुदेवपुर में शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी व फुटबॉल में उत्क्रमित प्लस टू स्कूल वासुदेवपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं मध्य विद्यालय कोरिया की टीम द्वितीय स्थान पर रही। साइकिल रेस में मध्य विद्यालय कोरिया की टीम प्रथम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैवतपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। छह सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय कोरिया प्रथम तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैवतपुर द्वितीय स्थान पर रहा। साठ मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैवतपुर प्रथम व उत्क्रमित इंटर स्कूल वासुदेवपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के बाद सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुखिया देवकांत सिंह, स्पोर्ट्स क्लब वासुदेवपुर के अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्र, सचिव विजयशंकर सिंह, संचालक मुक्तेश्वर कुमार, समन्वयक महेश प्रसाद त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।