हैंडबॉल अंडर 14 आयु वर्ग में विजेता बनी केवी आईओसी बरौनी की टीम
फोटो नंबर: 22, केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में 54वें संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शील्ड के साथ खिलाड़ी।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में 54वें संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 30 अप्रैल को हुआ। इस तीन दिवसीय खेलकूद समारोह में क्रिकेट और हैंडबॉल के अंडर 14 और अंडर 17 आयु वर्ग (बालक) की प्रतियोगिता में पटना संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। हैंडबॉल की अंडर 14 आयु वर्ग में विजेता केवी आईओसी बरौनी व उपविजेता जमालपुर की टीम रही। हैंडबॉल के अंडर 17 आयु वर्ग के खेल में विजेता केवी आईओसी व उपविजेता केवी जमालपुर तथा केवी बेली रोड पटना की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में भी केवी आईओ सी विजेता, केवी बेली रोड पटना उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर केवी सहरसा की टीम रही।
क्रिकेट की अंडर 17 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता केवी आईओसी बरौनी, उपविजेता केवी दरभंगा तथा तृतीय स्थान पर केवी दानापुर की टीम रही। इस प्रतियोगिता के समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण करते हुए प्राचार्य अरविंद कुमार मिश्र ने छात्रों को खेलकूद के क्षेत्र में अच्छा खिलाड़ी बनने तथा राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने की प्रेरणा दी। साथ ही खेलकूद के क्षेत्र में कॅरियर की अन्य संभावनाओं को तलाशकर जीवन संवारने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।