अवैध उगाही पर आशाकर्मियों ने जताया रोष
बछवाड़ा में आशा कर्मियों की बैठक में अवैध वसूली की शिकायत की गई। आशा संघ की उपाध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि अस्पताल में हर काम के लिए अवैध पैसे मांगे जा रहे हैं। पर्ची जमा करने में देरी होने पर 100 से...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। सीएचसी बछवाड़ा में गुरुवार को आशा कर्मियों की बैठक की गई। मौके पर आशा कर्मियों ने अस्पताल में हर काम के लिए संबंधित कर्मियों द्वारा अवैध उगाही किए जाने की शिकायत की। आशा संघ की राज्य उपाध्यक्ष सरिता राय ने कहा कि सभी कार्य में आशा वर्कर से अस्पताल में नजराने की मांग की जाती है। जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि के लिए अगर पर्ची जमा करने में देर हो जाती है तो आशा कर्मियों से हर पर्ची पर 100 से 200 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। रुपये नहीं देने पर आशा कर्मियों को भुगतान नहीं होने की धमकी दी जाती है। स्वास्थ्य उपकेंद्र के द्वारा टीम इंसेंटिव राशि का भुगतान करने पर मनमाने तरीके से 1000 में 300 रुपये बतौर घूस की मांग की जाती है, अन्यथा पेमेंट नहीं देने की धमकी दी जाती है। जन्म प्रमाण पत्र लगभग 7-8 महीने से नहीं बनाया जा रहा है और उसमें भी मनमानी तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रसव लेबर रूम में भी आशा वर्कर से ममता, एएनएम व जीएनएम के द्वारा मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विगत एक साल से जेबीएसवाई तथा परिवार नियोजन के लाभार्थियों को राशि भुगतान नहीं की गई है। इस कारण क्षेत्र में लोग आशा पर आक्रोशित हैं। आशा कर्मियों ने अस्पताल में चल रहे अवैध उगाही के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। बैठक में मौजूद आशा कर्मियों ने अवैध उगाही मामले की लिखित शिकायत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के यहां की है। बैठक में विद्या देवी, विभा कुमारी, मीरा देवी, उर्मिला देवी, रूबी देवी, रंजू कुमारी, श्वेता कुमारी, रेखा देवी समेत दर्जनों आशा कर्मी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।