Fatal Attack in Fish Market Vendor Assaults Customers with Weapon मछली विक्रेता ने ग्राहकों पर हंसुआ से किया प्रहार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFatal Attack in Fish Market Vendor Assaults Customers with Weapon

मछली विक्रेता ने ग्राहकों पर हंसुआ से किया प्रहार

गढ़हरा (बरौनी) में शुक्रवार को एक मछली विक्रेता ने दो ग्राहकों पर हंसुआ से जानलेवा हमला किया। दोनों ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक निजी क्लीनिक में भर्ती हैं। घटना के बाद मछली बाजार में भगदड़ मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
मछली विक्रेता ने ग्राहकों पर हंसुआ से किया प्रहार

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो बाजार में शुक्रवार की शाम एक मछली विक्रेता ने दो ग्राहकों पर हंसुआ से जानलेवा हमला किया। इसमें दोनों ग्राहक लहूलुहान हो गए। ग्राहकों की पहचान बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत बिचला टोल निवासी गरीब लाल राय के पुत्र रेलकर्मी दीपक कुमार और किशनदेव राय के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। दोनों पीड़ित ग्राहकों को चिंताजनक स्थिति में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मछली बाजार में भगदड़ मच गयी। लोगों ने बताया कि एक ग्राहक ज्यादा जख्मी है जो समाचार प्रेषण तक बेहोश ही है। घटना का सही कारण पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने अनुसार मछली खरीदने के दौरान मोल-जोल को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पाकर फुलवड़िया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि बारो बाजार के दक्षिणी छोर पर अमरपुर जाने वाले रास्ते में ढाला के पास मछली बाजार है। वहीं, ताड़ीखाना भी चलाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।