किसान सम्मान योजना: लगान रसीद की आधार लिंकिंग जरूरी
खोदावंदपुर में किसानों को अपने नाम से जमीन के लगान रसीद की आधार लिंकिंग करवाने की सलाह दी गई है। यह प्रक्रिया किसानों को किसान सम्मान योजना के लाभ से वंचित होने से बचाने के लिए शुरू की गई है। प्रखंड...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। यदि आप किसान सम्मान योजना के लाभुक हैं तो अपने नाम से जमीन के लगान रसीद का आधार लिंकिंग करवा लें। नहीं तो आप किसान सम्मान योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। लगान रसीद की आधार लिंकिंग के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि समन्वयक रंजय कुमार ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि अपने नाम से जमीन नहीं होने वाले अनेक लोग भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सरकार की योजना है कि सही किसान को किसान सम्मान योजना का लाभ मिले। इसके लिए अद्यतन लगान रसीद की आधार लिंकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को लगान रसीद के साथ आधार कार्ड लाना जरूरी है। तभी लगान रसीद की आधार लिंकिंग की जा सकेगी। प्रखण्ड कृषि समन्वयक ने बताया कि प्रथम चरण में प्रखण्ड क्षेत्र के मेघौल एवं खोदावंदपुर पंचायत के किसानों के अद्यतन लगान रसीद की अधारलिंकिंग की जा रही है। इसके लिए प्रखण्ड कृषि कार्यालय में पिछले तीन दिनों से विशेष शिविर लगाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मेघौल पंचायत के 50 एवं खोदावंदपुर पंचायत के 40 किसानों के लगान रसीद की आधार लिंकिंग अब तक की जा चुकी है। प्रखण्ड कृषि समन्वयक ने बताया कि जो किसान अपनी जमीन की लगान रसीद का आधार लिंकिंग नहीं करेंगे उनको भविष्य में किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।