जन सुराज पार्टी की बैठक में विस चुनाव पर चर्चा
सावंत ग्राम में जन सुराज पार्टी की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन पासवान ने अध्यक्षता की। प्रदेश महासचिव सरवर अली ने बताया कि पार्टी बिना किसी समझौते के एनडीए और राजद के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।...

छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सावंत ग्राम में प्रखंड स्तरीय जन सुराज पार्टी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन पासवान ने की। पार्टी के प्रदेश महासचिव सरवर अली ने कहा कि जन स्वराज पार्टी अपने दम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी किसी से समझौता किए बिना बिहार में एनडीए व राजद के विरूद्ध चुनाव लड़ेगी। बिहार की मुख्य दोनों पार्टी जनता को भूल भुलैया में रखकर सत्ता हथियाना चाहती है, इन्हें जनता सबक सिखाएगी। बैठक में जिला से आरएन सिंह, डॉ रजनीश कुमार, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सहनी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुभद्रा भारती, मंजू देवी, मंजू कुमारी, मीरा देवी, पार्वती देवी, अनुमंडल युवा अध्यक्ष रवि रोशन, विनोद कुमार सिंह, मो. हुसैन मंसूरी, फिरोज खां, मो. मिसबाहुद्दीन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।