LJP Meeting in Begusarai Focuses on Development for Dalits and Minorities समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण में जुटी है केंद्र सरकार: अभय सिंह, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLJP Meeting in Begusarai Focuses on Development for Dalits and Minorities

समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण में जुटी है केंद्र सरकार: अभय सिंह

अनुपातिक प्रतिशत के अनुसार बजट में धन की व्यवस्था फोटो नंबर: 14, रचियाही कचहरी टोला में हुई लोजपा के दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक की बैठक में । प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अभय सिंह, प्रधान महासचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 4 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण में जुटी है केंद्र सरकार: अभय सिंह

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मटिहानी विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बेगूसराय के दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक की बैठक एससी एसटी के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार की अध्यक्षता में रचियाही कचहरी टोला में हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को हकीकत में बदला है। समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण की चिंता करते हुए सभी के लिए विकास योजनाओं को लागू किया। ये योजनाएं केवल लागू ही नहीं हुईं, बल्कि इन्हें समय पर पूरा किया जा रहा है। प्रधान महासचिव संजय पासवान ने कहा कि पूर्व की सरकारें दलितों की आबादी के प्रतिशत के अनुपात में बजट से धन नहीं देती थी। लेकिन 2017 -18 से केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार ने जाधव समीति की सिफारिशों को लागू कर दिया। अब दलितों की 2001 की जनगणना की जनसंख्या के अनुपातिक प्रतिशत के अनुसार बजट में धन की व्यवस्था की गई है। पंचायत राज प्रदेश अध्यक्ष इन्दिरा देवी ने कहा कि फ्री -मैट्रिक दलित विद्यार्थियों की आर्थिक मदद को बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने दलित परिवारों के बच्चों को मिलने वाली आर्थिक मदद का दायरा बढ़ा दिया। पहले यह मदद उन्हीं परिवारों के बच्चों को मिलती थी, जिनकी आमदनी सालाना 2 लाख रुपये थी। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया। इसके साथ हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को मिलने वाले 350 रुपये को बढ़ाकर 525 रुपये कर दिया। घर पर रहकर पढ़ने वाले बच्चों को 150 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया। जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने कहा कि गरीबों दलितों पीड़ितों के मसीहा पद्म भूषण रामविलास पासवान थे। एससी एसटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान ने कहा कि लोजपा एवं दलित सेना के संस्थापक पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करना है। जिला उपाध्यक्ष न्यूटन कुमार, जिला महासचिव बिंदेश्वरी दुबे, जिला सचिव मोहन पासवान, किसान सेल के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, बेगूसराय नगर निगम के नगर अध्यक्ष सुमित कुमार , वार्ड अध्यक्ष लाल बाबू पासवान, बिट्टू कुमार, सहदेव पासवान, सुरेंद्र पासवान, जालंधर राम, अशोक राम, राजेश पासवान, गोपाल पासवान, दयानंद दास, बबलू पासवान, शक्ति पासवान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।