समस्तीपुर कमला स्थान में युवक की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर गांव में अपराधियों ने दिया वारदाता को अंजाम... अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद मृतक के घर पहुंची थाना पुलिस व मौके पर जमा

समस्तीपुर गांव में अपराधियों ने दिया वारदाता को अंजाम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी, आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी फोटो-14, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में अपराधियों द्वारा युवक की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद मृतक के घर पहुंची थाना पुलिस व मौके पर जमा लोग। साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव स्थित कमला स्थान में गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर, समस्तीपुर गांव निवासी बटोरन महतो के करीब 27 वर्षीय पुत्र समरजीत कुमार के रूप में की गयी।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने एक साथी के साथ कमला स्थान की ओर गया। बताया जा रहा है कि कमला स्थान में वह एक दुकान से गुटखा ले रहा था। इसी क्रम अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली युवक के कमर के ऊपर पेट में लगी। युवक को गोली लगते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप और अफरातफरी मच गयी। इसके बाद उसके साथी व आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवक को पहले उसके घर लाया। जहां से परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र युवक का फर्द बयान लेने की भी बात सामने आयी है वहीं डाक्टरों ने जख्मी युवक की स्थिति गंभीर देख उसे चिंताजनक हालत में बेगूसराय रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा जख्मी युवक को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा। इधर, युवक की मौत खबर आने के बाद घटना स्थल सहित गांव में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही है। वहीं मौके पर आसपास मौजूद लोगों की माने तो घटना स्थल पर मृतक युवक के जिस साथी के साथ कमला स्थान गया था। उससे एक व्यक्ति की बहस हुई। इस दौरान हुए वाद-विवाद के उक्त व्यक्ति ने मृतक के साथी पर गोली चला दी। लेकिन गोली मृतक के साथी को लगने के बजाय मृतक के पेट में ही जा लगी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी के नेतृत्व में घटना स्थल व मृतक के घर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।