छात्रों को एनीमिया से बचाव की दी जानकारी
पैनल के लिए ... बेगूसराय में सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण एवं खू

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण एवं खून की कमी विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सह सेहत केंद्र के नोडल ऑफिसर डॉ. रवीन्द्र कुमार मुरारी ने कहा कि एनीमिया के बारे में जानकारी दी। कहा कि आमतौर पर पर्याप्त मात्रा में लौह न खाने या अवशोषित न करने पर रक्त की हानि के कारण होता है। डॉ. जनक नंदिनी ने कहा कि हमें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व ग्रहण करना चाहिए। डॉ. बबली कुमारी ने कहा कि स्वस्थ आहार बनाए रखें, जिसमें आयरन युक्त खाद्य पदार्थ शामिल हो। डॉ नसरीन बानो ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में खुशी, प्राची, सोनम,रिंकू, आनंद, अंकित और आयुष ने भी अपने-अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।