पूर्व विधायक ने की सुजीत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
वीरपुर के नौला गांव में 20 वर्षीय सुजीत की गोली मारकर हत्या से लोग आक्रोशित हैं। कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की निंदा की और पुलिस से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की...

वीरपुर,निज संवाददाता। नौला गांव निवासी संजय साह के 20 वर्षीय पुत्र सुजीत की गोली मारकर हत्या होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं विभिन्न दलों के नेता मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेत्री पूर्व विधायक अमिता भूषण ने भी शुक्रवार को सुजीत के परिजनों से मिल कर मामले की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और इसमें शामिल बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की। मौके पर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनीता सहनी, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, युवा कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू ,पार्टी के नौला पंचायत अध्यक्ष शंभू साह,सहेंद्र सिंह,नितेश कुमार, राम कुमार साह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।