स्वास्थ्य सेवा में बेहतर काम कर रही सरकार
मधेपुरा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 34.47 करोड़ रुपए की लागत से 100 शैय्या के मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य...

मधेपुरा, नगर संवाददाता। सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 34.47 करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल का उद्घाटन किया। सदर अस्पताल परिसर में 100 शैय्या के मॉडल अस्पताल के उद्घाटन मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने सूबे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। मंत्री ने 5.75 करोड़ रुपए की लागत से 30 शैय्या के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदाकिशुनगंज का शिलान्यास भी किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है डबल इंजन की सरकार। मॉडल अस्पताल में इलाज से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मॉडल अस्पताल के लिए राशि उपलब्ध करायी है। टीकाकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में देश स्तर पर बिहार नंबर स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि डॉक्टर, नर्स और अन्य तकनीकी स्टॉफ की कमी है। लेकिन जल्द ही इसे दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए चिकित्सक सहित अलग-अलग 41 हजार पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल अस्पताल में उपकरण इंस्टॉलेशन का काम शनिवार से शुरू हो जाएगा। 15 जून से इस भवन में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलने लगेगी। समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, मंत्री श्रवण कुमार, सुपोल के सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक निरंजन मेहता, डीएम तरनजोत सिंह, एसपी संदीप कुमार सिंह, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर मौजूद रहे। मॉडल अस्पताल में मिलेगी सुविधा सदर अस्पताल परिसर में बनकर तैयार मॉडल अस्पताल का शुक्रवार को जनता को समर्पित किया गया। इस अस्पताल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेगी। बताया गया कि 34.47 करोड़ रुपए की लागत से 100 शैय्या के मॉडल अस्पताल इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सक्षम बनेगा। 100 शैय्या के आपातकालीन विभाग एवं प्रशासनिक विभाग का निर्माण कराया गय। इस परियोजना के भवन की संरचना नेशनल बिल्डिंग कोड के मापदंडों के आधार पर फायर फाइटिंग फायर अलार्म प्रणाली सहित निर्माण कराया गया है। आपातकालीन विभाग के भवन में कुल 100 बेड की क्षमता है। भवन में इंमरजेंसी सुविधा, ओटी, एक्स-रे रूम, एमआरआई, सीटी स्कैन,आयूष ओपीडी कसल्टेंट की व्यवस्था है। ओटी और आईसीयू कॉम्पलेक्स तथा प्राइवेट वार्ड, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड की व्यवस्था है। जनरल वार्ड, लॉन्ड्री, योग स्थल की व्यवस्था है। भवन में कुल दो लिफ्ट, मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम, नर्स कॉल सिस्टम, फायर सिस्टम की भी व्यवस्था है। साथ ही सदर अस्पताल मधेपुरा को प्रशासनिक भवन भी समर्पित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।