42 डिग्री की गर्मी में भी जैकेट पहनकर स्कूल आ रहे हैं गुरुजी !
बेतिया में 42 डिग्री तापमान के बीच शिक्षकों द्वारा फर्जी हाजिरी लगाने का मामला सामने आया है। कई शिक्षकों ने स्कूल के लॉगिंग आईडी से उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि वे स्कूल में नहीं थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी...

बेतिया, बेतिया कार्यालय। 42 डिग्री तापमान, चिलचिलाती धूप, जिसमें दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। लोग अपने घर में कैद हो जाना चाह रहे हैं। ऐसे मौसम में विद्यालयों के गुरुजी जैकेट और टोपी पहन कर स्कूल आ रहे हैं! ई.शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस के साथ लाइव फोटो अपलोड करना अनिवार्य है। लाइव फोटो अपलोड करने के मामले में शिक्षकों द्वारा एक से एक फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। अपलोड फोटो में किसी का केवल क्लोज चेहरा तो कोई खेत की पगडंडी पर खड़ा होने का फोटो अपलोड कर दे रहा है। कोई रिक्शा पर बैठकर फोटो अपलोड कर रहा है।
तो कोई जैकेट पहना हुआ अप्रैल और मई के उमस भरी गर्मी में अपना फोटो अपलोड कर दे रहा है। ई शिक्षकोष पर ऑनलाइन हाजिरी अपलोड करने के मामले में 7 शिक्षक शिक्षिकाओं का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसमें चार शिक्षिका और तीन शिक्षकों को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया है। इन सभी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण की मांग की है।रामनगर अंचल के हरिनगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार गुप्ता ने अप्रैल में पूरे माह आपकी हाजिरी स्वयं के बजाय स्कूल के लॉगिंग आईडी के द्वारा अपलोड की है। अपलोड फोटो में वे जैकेट और टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ अपलोड फोटो रास्ता या फुटपाथ का भी है, जो संदेहास्पद है। डीईओ ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ अगले आदेश तक वेतन भुगतान स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है। वही रामनगर अंचल के ही झारहवा प्राइमरी स्कूल के संजय कुमार के पूरे माह और खैरवा टोला प्राइमरी स्कूल के शिक्षक सिकंदर हयात खान के माह में सिर्फ चार दिन अपने से और शेष दिन स्कूल के लॉगिंग आईडी से हाजिरी लगाने में पकड़े गए हैं। इसको लेकर दोनों के वेतन पर रोक लगाने के साथ डीईओ ने लिखा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप प्रधानाध्यापक को मेल में लेकर अपने स्कूल से बराबर गायब रहते हैं। लौरिया अंचल के प्राथमिक विद्यालय पडरौन की सहायक शिक्षिका माला कुमारी तथा योगापट्टी अंचल के बलडीहा मिडिल स्कूल की सहायक शिक्षिका लीलावती कुमारी और बगहा 2 अंचल के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा चखनी की सहायक शिक्षिका रूपम कुमारी के भी स्कूल के लॉगिंन आईडी से हाजिरी बनाने का मामला सामने आया है। इन पर प्रधानाध्यापक से मिली भगत आरोप है। डीईओ ने उनके वेतन पर भी रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। ऑन ड्यूटी के नाम पर चल रहा हाजिरी में फर्जीवाड़ा : शिक्षकों द्वारा ऑन ड्यूटी के नाम पर हाजिरी में बड़ा फर्जीवाड़ा हर सप्ताह सामने आ रहा है। इस मामले में कई शिक्षकों पर कार्रवाई भी हुई है। डीईओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि हमारे कार्यालय के स्पेशल टीम की जांच में नौतन अंचल क्षेत्र में गंडक पार अवस्थित मध्य विद्यालय भगवानुर पंडितवा की सहायक शिक्षिका सोनाली कुमारी को भी अपनी सरकारी ड्यूटी में बड़ा फर्जीवाड़ा करने में पकड़ा है।अप्रैल माह की तीन से 22 तारीख तक में कुल 14 दिनों की उनकी हाजिरी पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी का ऑप्शन सलेक्ट कर के बनाई गई है। जिसका अर्थ है कि वे उक्त तिथियों को स्कूल नहीं पहुंची हैं। डीईओ ने बताया कि शिक्षिका द्वारा अपनी अन्यत्र प्रतिनियुक्ति का साक्ष्य नहीं प्रस्तुत करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।