किराये की दुकान पर डाल दिया ताला, शिकायत
Gonda News - गोण्डा में एक व्यक्ति की किराये की दुकान पर कुछ लोगों ने ताला लगा दिया। पीड़ित प्रेमचंद्र जायसवाल ने एसपी से शिकायत की है। आरोप है कि आरोपी ने दुकान पर पहुंचने पर मारपीट और जानमाल की धमकी दी। पीड़ित...

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की किराये की दुकान पर अपना ताला लगा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है। मामले में महराजगंज चौकी पुलिस पर ज्यादती का आरोप पीड़ित ने लगाया है। शहर के पटेल नगर निवासी प्रेमचंद्र जायसवाल ने कोतवाली में कार्रवाई नहीं होने पर एसपी विनीत जायसवाल ने शिकायत की। बताया कि लगभग 60 वर्षों से पीपल तिराहे के पास किराए पर दुकान ले रखी है। इससे व्यवसाय कर परिवार का पेट पाल रहे हैं। आरोप है कि आरोपियों ने शुक्रवार सुबह अपना ताला दुकान पर लगा दिया। जब पीड़ित दुकान पर पहुंचा तो आरोपियों ने अभद्रता कर मारपीट पर आमादा हुए और जानमाल की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि दुकान के किराएदारी से संबंधित मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित के मुताबिक उनका लाखों का सामान भी दुकान में बंद है। पीड़ित ने एसपी से दुकान का ताला खुलवाए जाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।