मतदाता सूची का वार्ड स्तर पर विखंडन शुरू
बछवाड़ा के कादराबाद पंचायत में रिक्त मुखिया पद और विभिन्न वार्डों में सदस्यों के लिए पंचायत उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदाता सूची का विखंडन 2 अप्रैल तक पूरा होगा। अंतिम मतदाता सूची 14 मई को...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कादराबाद पंचायत में रिक्त मुखिया पद, रुदौली पंचायत के वार्ड संख्या तीन, रानी- एक पंचायत के वार्ड संख्या- 13, बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या- सात व चमथा- एक पंचायत के वार्ड संख्या-12 में वार्ड सदस्यों के रिक्त पदों पर पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का विखंडन शुरू किया गया है। बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि रिक्त मुखिया, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के पदों पर चुनाव करवाने को लेकर 1 जनवरी 2025 के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को विखंडित करने की प्रक्रिया 2 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। 3 से 8 अप्रैल तक प्रपत्र (क) के अनुसार डेटा बेस की तैयारी व मतदाता सूची के प्रारूप सॉफ्ट कॉपी में तैयार की जाएगी। 16 अप्रैल को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन की अवधि में 16 से 20 अप्रैल तक दावा व आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से चुनाव की तिथि तय होने पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।