Police Arrest Four Suspects in Shooting Murder of Ajit Mahto in Begusarai एक लाख नकद, एक्सयूवी कार व चार मोबाइल के साथ चार बदमाश धराये, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Arrest Four Suspects in Shooting Murder of Ajit Mahto in Begusarai

एक लाख नकद, एक्सयूवी कार व चार मोबाइल के साथ चार बदमाश धराये

अजीत हत्याकांड: है गिरफ्तार मृतक की पत्नी ने डॉक्टर को नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी फोटो-20, सदर ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
एक लाख नकद, एक्सयूवी कार व चार मोबाइल के साथ चार बदमाश धराये

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना के महमदपुर के समीप डॉ. प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक के पास 19 अप्रैल को सरेशाम 36 वर्षीय अजीत महतो की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने लोहियानगर गुमटी के समीप से चार बदमाशों को दबोच लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक लाख 430 रुपये नकद, चार मोबाइल व एक एक्सयूवी महिन्द्रा गाड़ी जब्त की है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में नयागांव थाना के नयागांव निवासी स्व. रामबालक सिंह के पुत्र चंदन सिंह, अरविंद सिंह के पुत्र अजय कुमार उर्फ आजाद, उपेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार व फुलेना चौधरी के पुत्र काजू कुमार का नाम शामिल है। चारों आरोपितों ने पुलिस के समक्ष अजीत महतो की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इससे पहले चेरियाबरियापुर थाना के विक्रमपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्र चंचल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इस तरह से हत्याकांड के मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड की परत दर परत जानकारी देते हुए आरोपितों का नाम भी बताया। उन्होंने बताया कि चारों की गिरफ्तारी तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलन के आधार पर हुई है। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को एक बाइक चोरी होने के संबंध में सीसीटीवी देखने को लेकर स्टाफ के साथ विवाद करते हुए इन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसमें नगर थाना में दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इसी बात को लेकर अगले दिन भोला महतो का भाई अजीत महतो हॉस्पिटल के नजदीक एक चाय दुकान पर पहुंचकर कह रहा था कि संध्या में गोली चलेगी। इसकी जानकारी मिलने पर योजनानुसार कुछ लोगों के द्वारा रास्ते में गोली मारकर अजीत महतो की हत्या कर दी गई। कंपाउण्डर चंचल व डॉक्टर के कहने पर जुटे थे बदमाश मीडिया को दिये गये बयान में एसडीपीओ ने कहा है कि कंपाउण्डर चंचल व डॉक्टर के कहने पर असामाजिक तत्वों को बुलाया गया। इससे गोली चल गयी व अजीत महतो को गोली लग गयी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उसके बाद नामजद बनाये गये डॉ. प्रभाकर ठाकुर की गिरफ्तारी पर सदर एसडीपीओ ने दोबारा संभलते हुए कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। जिस हथियार से फायरिंग की गयी है उसे बरामद नहीं किया जा सका है। कंपाउण्डर चंचल सिंह के प्रतिशोध के कारण यह घटना घटी है। चंदन सिंह इसमें मास्टर माइंड है। इसमें शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि मृतक अजीत महतो की पत्नी श्रियंका देवी ने डॉ. प्रभाकर ठाकुर को नामजद अभियुक्त व 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मौके पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।