Protests Erupt as Vehicle Stand Barrier Charges Begin in Bihar Town मनमाने तरीके से बैरियर वसूलने के खिलाफ ऑटो चालक संघ ने खोला मोर्चा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Erupt as Vehicle Stand Barrier Charges Begin in Bihar Town

मनमाने तरीके से बैरियर वसूलने के खिलाफ ऑटो चालक संघ ने खोला मोर्चा

लीड:::::::: हो उठे। सीटू से लेकर एटक तथा भाकपा से लेकर एआईएसएफ ऑटो तथा ई-रिक्शाचालकों का बैरियर के ना

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
मनमाने तरीके से बैरियर वसूलने के खिलाफ ऑटो चालक संघ ने खोला मोर्चा

बीहट, निज संवादददाता। बीहट नगर परिषद के जीरोमाइल में वाहन स्टैंड बैरियर शुल्क वसूली का काम गुरुवार को शुरू होते ही ऑटो तथा ई-रिक्शाचालक आंदोलित हो उठे। सीटू से लेकर एटक तथा भाकपा से लेकर एआईएसएफ ऑटो तथा ई-रिक्शाचालकों का बैरियर के नाम पर किये जा रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सीटू से संबंद्ध बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बेगूसराय जिला इकाई के बैनर तले जिला मुख्यालय के कपस्या चौक स्थित सीटू के जिला कार्यालय परिसर में प्रतिवाद सभा हुई जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार रजक की। संचालन मुकेश कुमार ने किया।

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष अंजनि कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में श्रम कानून की अनदेखी कर चार लेबर कोड को लागू करके देश के संगठित, असंगठित, सरकारी तथा गैरसरकारी क्षेत्र में कार्यरत कामगारों, मजदूरों को ठेका कंपनियों एवं कार्पोरेट कंपनियों के हाथों लूटने की खुली छूट दे गई है। दूसरी ओर बीहट नगर परिषद में परिवहन कानून व मानवीय मर्यादा को तार-तार करते हुए ऑटो से 50 रुपये प्रति ट्रिप की दर से टैक्स की वसूली शुरू की गई है। सीटू इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। सीटू नेता ने कहा कि आंदोलन की पहली कड़ी के रूप में 16 मई को प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा तथा जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि ऑटो चालकों की मांगों पर विचार नहीं होता है तो ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालक अपना ऑटो तथा ई-रिक्शा बेगूसराय गांधी स्टेडियम में खड़ा कर बेमियादी घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। मौके पर ऑटो चालक संघ के उपाध्यक्ष ललन कुमार, सचिव मुकेश पोद्दार, धारो पासवान, सुधीर साह, मुकेश झा, दिलीप कुमार, शशि पोद्दार, किशन पासवान, शंकर दास मौजूद थे। पहले वाहन पड़ाव बनाकर उसमें चालकों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये प्रशासन: विधायक बीहट, निज संवाददाता। पहले बीहट नगर प्रशासन वाहन पड़ाव की व्यवस्था कर चालकों के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ चालकों का बीमा कराये, उसके बाद रियायत दर पर बैरियर का वसूली हो। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह तथा एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने बीहट नप कार्यालय परिसर में कार्यपालक अधिकारी के साथ हुई बातचीत के दौरान दो टूक शब्दों में उक्त बात रखी। गुरुवार से बंदोबस्त संवेदक के द्वारा वाहन पड़ाव शुल्क वसूलने का काम शुरू होते ही ऑटो तथा ई-रिक्शा चालक आंदोलित हो उठे। बीहट मध्य विद्यालय परिसर में ऑटो तथा ई-रिक्शा चालक बैठक कर ऑटो एवं ई रिक्शा के साथ बीहट नप कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन शुरू किया गया। चालकों के प्रदर्शन के बीच ही तेघड़ा विधायक, एटक नेता, छात्र नेता राकेश कुमार, रामकृष्ण समेत अन्य ने बीहट नप कार्यालय पहुंचकर बैरियर के नाम पर मनमाने तरीके से वसूली की शिकायत करते हुए अविलंब रोक लगाने की। एटक नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि ऑटो चालक से प्रति ट्रिप 50 रुपये तथा ई-रिक्शा से 30 रुपये वसूल किये जा रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है। एटक नेता ने कहा कि ट्रैक्टर व बस से भी वसूलने की शिकायत मिली है जबकि निविदा के अनुरूप ऑटो तथा ई-रिक्शा से ही बैरियर वसूल किया जाना है। बंदोबस्त संवेदक को दिया निर्देश वाहन पड़ाव शुल्क वसूल किये जाने का विरोध होते ही कार्यपालक अधिकारी ने बंदोबस्त संवेदक को बुलाकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। संवेदक ने कार्यपालक को बताया कि वह ऑटो से प्रति ट्रिप 20 रुपए ही वसूल कर रहे थे, ऑटो चालक ने ही एक दिन में एक बार ही 50 रुपए वसूलने का अनुरोध किया। कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बंदोबस्त संवेदक को ऑटो से 20 रुपये प्रति ट्रिप, ई-रिक्शा से 30 रुपये प्रतिदिन तथा अन्य छोटे वाणिज्यक वाहन से 30 रुपये प्रति ट्रिप वसूल करने का निर्देश दिया है। ऑटो चालकों की हड़ताल से दिनभर हलकान रहे यात्री बीहट नगर परिषद के द्वारा वाहन पड़ाव शुल्क (बैरियर) वसूली शुरू करने पर गुरुवार को ऑटो तथा ई रिक्शा चालकों ने अपनी गाड़ी को खड़ी कर दिया। जीरोमाइल में इक्के दुक्के ही ई रिक्शा तथा ऑटो का परिचालन होने के कारण यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों को कड़ी धूप में पैदल यात्रा करना पड़ा है।ऑटो चालक चंदन, नीतीश, रंजीत आदि ने बताया कि बिना वाहन स्टेंड के बैरियर वसूल करना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। बैरियर की वसूली एक तरह से जनता से टैक्स वसूलने जैसा है। प्रति ट्रिप बैरियर लगने की स्थिति में किराया बढ़ना स्वाभाविक है। कई ऑटो चालकों ने बताया कि कभी कभी बीहट से दो या तीन पैसेजर को ही बैठाकर वे लोग जीरोमाइल जाते हैं, ऐसी स्थिति में 20 रूपये बैरियर में ही चले जायेंगे तो उनके पास बचेगा क्या! ई-रिक्शाचालक प्रदीप ने बताया कि वे सौ रुपये में सवारी लेकर कपस्या से जीरोमाइल आये थे और जीरोमाइल में बैरियर के नाम पर उनसे 50 रुपये ले लिए गये। 90 लाख रुपये में हुई है जीरोमाइल वाहन पड़ाव की बंदोवस्ती 13 मई को ही जीरोमाइल गोलंबर के चारों ओर वाहन पड़ाव शुल्क (बैरियर) वसूली के लिए सैरात की बंदोवस्ती दिलीप कुमार के नाम 90 लाख रूपये में हुई है। 14 मई को वाहन पड़ाव शुल्क तालिका दिये जाने के बाद गुरुवार से बैरियर वसूली का काम शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।