नगर जनसंवाद में विद्यालय के निकट जलजमाव का मुद्दा उठा
वक्ताओं ने कहादाता। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड 27 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीहट खेम

बीहट, निज संवाददाता। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड 27 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीहट खेमकरणपुर में शनिवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने विद्यालय के पास बरसात के दिनों पर सड़क से लेकर विद्यालय परिसर में जलजमाव का मुद्दा उठाया। लोगों की कई मुहल्लों में सड़क नहीं रहने से लोगों को होने वाली परेशानी, नल-जल योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं होने तथा इस वर्ष होल्डिंग टैक्स के साथ पेयजल उपयोग शुल्क लेने पर नाराजगी जाहिर करते कहा कि बगैर बुनियादी सुविधा के होल्डिंग टैक्स वसूल करना विधिसम्मत नहीं है। जर्जर सड़क, डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होने, कचड़ा निजी जमीन पर फेंक देने का मामला भी लोगों ने उठाया।
32 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी दिया। नगर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने तीन महीने के भीतर वार्ड की जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। मौके पर उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सहायक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार, जेई दिलरूबा खातुन, वार्ड पार्षद उषा देवी, नीरज कुमार, संदीप शर्मा, गाौरव समेत अन्य मौजूद थे। बीहट नप के प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि अगला नगर जनसंवाद वार्ड 13 टकुरीचक में 26 मई को होना है। बता दें कि नगर परिषद के सभी वार्डो में नागरिकों को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 11 जून तक बीहट नप के कुल 37 वार्डो में नगर जन संवाद का कार्यक्रम होना है। बीहट नगर परिषद में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में जिला से प्रतिनियुक्त अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि आज के नगर जनसंवाद कार्यक्रम में अनुमंडल अवर निर्वाचन अधिकारी को नगर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होना था जो शामिल नहीं हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।