परिवर्तित मार्ग से चलेगी ग्वालियर एक्सप्रेस
बरौनी और कानपुर सेंट्रल के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने पावर ब्लॉक लिया है। नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। कई स्टेशनों पर...

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा किनारा व कानपुर सेंट्रल के बीच इंजीनियरिंग कार्य को लेकर पावर ब्लॉक लिया गया है। जानकारी के मुताविक नाहरलगुन से 19, 22 व 26 अप्रैल को खुलने वाली नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ,मुरादाबाद व गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रूकेगी। आनन्द विहार टर्मिनल से 17, 20, 24 व 27 अप्रैल को खुलने वाली आनन्द विहार टर्मिनल-नाहरलगुन एक्सप्रेस इसी परिवर्तित रुट से चलेगी। बरौनी से आगामी 30 अप्रैल तक खुलने वाली बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग बुढ़वल, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, बरेली,मुरादाबाद व गाजियाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।। यह ट्रेन ऐशबाग व कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। नई दिल्ली से भी 30 अप्रैल तक खुलने वाली नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल भी इसी परिवर्तित रुट से चलेगी। बरौनी से 21 व 28 अप्रैल तक खुलने वाली बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, अयोध्या धाम जं, मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ जं,प्रयागराज जं. व कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान यह ट्रेन गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग व उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। बरौनी से 29 अप्रैल तक खुलने वाली बरौनी-ग्वालियर मेल परिवर्तित मार्ग छपरा, वाराणसी सिटी, वाराणसी जं., प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज जं. व कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह ट्रेन एकमा, सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ व उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।