पार्क बनाने का मोहल्लेवासियों ने किया विरोध
बेगूसराय में ओमर बालिका मध्य विद्यालय के पास खाली जमीन पर पार्क बनाने का मोहल्लेवासियों ने विरोध किया है। उन्होंने नगर विधायक से गुहार लगाई है कि यहां खुला पार्किंग बनाया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है...

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के ओमर बालिका मध्य विद्यालय के समीप खाली जमीन पर पार्क बनाने का एक बार से मोहल्लेवासियों ने कड़ा विरोध किया है। स्थानीय लोगों ने खाली जमीन पर पार्क बनाने के बदले खुला पार्किंग बनाने की मांग को लेकर नगर विधायक से गुहार लगायी है। अनिल कुमार, गोपाल सिंह, विपिन कुमार सिंह, मनीष कुमार, विजय कुमार सिंह, सचिन कुमार, छोटू आदि ने मुख्य पार्षद के अलावा नगर विधायक, सांसद, डीएम, नगर आयुक्त, उप मुख्य पार्षद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। इन लोगों का कहना है कि पार्क बनने से मोहल्ले वासियों को परेशानी होगी। यहां तक घर से शव निकलने पर सड़क किनारे शव रखने के लिए भी जगह नहीं है। यही खाली जमीन बची है जहां मोहल्लेवासियों के हर तरह के सामाजिक स्तर के कार्य के लिए इस खाली जमीन का उपयोग होता है। इसलिए यहां खुली पार्किंग का निर्माण हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।