लाखों खर्च के बावजूद सोलर स्ट्रीट लाइट नाकारा
बछवाड़ा में पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन रोशनी की व्यवस्था नदारद है। अधिकतर लाइटें एक साल में ही खराब हो गई हैं। पंचायत मुखिया अमरजीत राय ने बताया कि तीन...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 24 April 2025 08:51 PM

बछवाड़ा। पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर दिए गए हैं, मगर रोशनी की व्यवस्था नदारद है। अधिकतर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के करीब साल भर बाद ही पूरी तरह नाकाम हो चुकी हैं। रानी-तीन पंचायत के मुखिया अमरजीत राय ने बताया कि 3 साल पूर्व सभी पंचायतों के चार-चार वार्डों में पटना की एक निजी एजेंसी द्वारा सरकारी तौर पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए थे। सोलर लाइट पर पंचायत मद की 15वीं वित्त आयोग से 31हजार 600 रुपए खर्च दर्शाए गए हैं। वर्तमान में सभी सोलर लाइट खराब हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।