Sports Talent Search Competition Begins in Bhagwanpur Schools खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsSports Talent Search Competition Begins in Bhagwanpur Schools

खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

भगवानपुर में शुक्रवार से खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू हुई, जो 27 अप्रैल तक चलेगी। इसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी पांच विधाएं शामिल हैं। प्रतियोगिता 14 और 16 वर्ष से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

भगवानपुर। प्रखंड के प्रारंभिक व हाई स्कूलों में मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक जारी रहेगा। विद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चेआगे की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में पांच विधाएं एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताएं दो श्रेणियों में आयोजित हो रही है। 14 वर्ष के कम बालक-बालिका तथा 16 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका के बीच प्रतियोगिता होगी। बच्चों ने पहले दिन अपने प्रतिभा का जौहर दिखलाया। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, शिक्षक सुमन कुमार मालाकार, इज़हार आलम, रिजवान, अनिल रजक सहित बच्चे व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।