Tragic Drowning Incident One Child Dead Search for Another in Budhi Gandak River आहोक घाट: बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूबे, एक का शव बरामद , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Drowning Incident One Child Dead Search for Another in Budhi Gandak River

आहोक घाट: बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूबे, एक का शव बरामद

फोटो नं. 22, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में आहोक घाट के पास दो बच्चों के डूबने की सूचना पर जमा ग्रामीणों की भीड़।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 29 March 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
आहोक घाट: बूढ़ी गंडक में नहाने के दौरान दो चचेरे भाई डूबे, एक का शव बरामद

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। रहुआ पंचायत के आहोक घाट के समीप शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गये जिनमें एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की तलाश जारी है। एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों के डूब जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार दोनों बालक आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं। मुखिया सुबोध कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि मृत बालक की पहचान आहोक घाट कीर्तिटोल वार्ड संख्या एक निवासी रबीन यादव के करीब 8 वर्षीय पुत्र आरव कुमार के रुप में की गई है। जबकि, दूसरा बालक अमरजीत यादव का 7 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है। ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार आज उक्त बालक के परिवार में दादा का श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद भजन-कीर्तन चल रहा था। इसी क्रम में दोनों बालक नदी में स्नान करने चला गया। स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया। जब तक आसपास मौजूद लोगों को कुछ समझ में आता और लोग उसके बचाव में आगे आते तब तक देर हो चुकी थी। बाद में स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से आरव को नदी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं समाचार प्रेषण तक दूसरे बालक की तलाश जारी थी। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालक का शव कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।