TRI-3 Teacher Appointment Letters to be Issued on May 14 in Begusarai टीआरई-3 के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी को 14 को मिलेगा पदस्थापन पत्र, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTRI-3 Teacher Appointment Letters to be Issued on May 14 in Begusarai

टीआरई-3 के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी को 14 को मिलेगा पदस्थापन पत्र

सभी अभ्यर्थी 14 मई को जिले के आवंटित प्रखंड के बीआरसी में आधार कार्ड, औपबंधिक नियुक्ति पत्र व काउंसिलिंग पत्र के साथ उपस्थित होंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 12 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
टीआरई-3 के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी को 14 को मिलेगा पदस्थापन पत्र

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। टीआरई-3 के विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी को पदस्थापन पत्र 14 मई को मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि टीआरई 3 के जिन विद्यालय अध्यापक को औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही, जिनका 28 अप्रैल को काउंसिलिंग में दस्तावेज का सत्यापन सफलतापूर्वक किया गया है। वहीं वैसे अभ्यर्थी जिन्हें औपबंधिक पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। वे सभी अभ्यर्थी 14 मई को जिले के आवंटित प्रखंड के बीआरसी में अचूक रूप से आधार कार्ड, औपबंधिक नियुक्ति पत्र व काउंसिलिंग पत्र के साथ उपस्थित होंगे। इसके बाद उन्हें पदस्थापन पत्र व औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

डीईओ ने बीईओ को निर्देश दिया है कि वे 13 मई को टीआरई 3 के विद्यालय पदस्थापन पत्र व औपबंधिक नियुक्ति पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना शाखा से प्राप्त कर लेंगे। इसके अलावा 14 मई को बीआरसी में बैठने व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विद्यालय पदस्थापन पत्र व औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण सुनिश्चित करेंगे। यह भी कहा गया है कि टीआरई एक व दो, स्थानीय निकाय की ओर से नियुक्त शिक्षक व विशिष्ट शिक्षक जो टीआरई 3 में सफल काउंसिलिंग के बाद औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त किये हैं। साथ ही जिन्हें विद्यालय आवंटित किया गया है। वे अपने संबंधित नियोक्ता से त्याग पत्र की स्वीकृति के बाद ही आवंटित पदस्थापन विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं होगा संबंधित प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं करेंगे। नवनियुक्त टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों के योगदान के बाद योगदान पत्र की मूल प्रति संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बीईओ का दायित्व होगा कि प्रखंड कार्यालय में जमा किये गये नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय योगदान पत्र की मूल प्रति व सूची अनिवार्य रूप से डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। ताकि विभागीय काउंसिलिंग पोर्टलपर टेक्निकल ज्वाइनिंग समसमय किया जा सके। नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को एनपीएस से आच्छादित किया जाना है। ऐसे में योगदान के बाद प्रान आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे। अध्यापकों की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन सबमिट किया जाएगा। नोडल अधिकारी के सत्यापनव स्वीकृतिके बाद ही प्रान नंबर ऑनलाइन ही आवंटित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।