VIP Supremo Mukesh Sahni Addresses Democracy Concerns and Calls for Unity in Nishad Community हमें कमजोर करने के लिए हो रही है साजिश: मुकेश सहनी  , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVIP Supremo Mukesh Sahni Addresses Democracy Concerns and Calls for Unity in Nishad Community

हमें कमजोर करने के लिए हो रही है साजिश: मुकेश सहनी 

फोटो नंबर: 06, साहेबपुरकमाल प्रखंड सादपुर गांव में महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 27 Feb 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
हमें कमजोर करने के लिए हो रही है साजिश: मुकेश सहनी 

साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। हमें कमजोर करने की साजिश की जा रही है। हमारे विधायकों को खरीदकर न केवल हमें कमजोर किया जा रहा है। बल्कि लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। इस बात को हमारे समाज के लोगों को सोचना चाहिए। आखिर क्या वजह है। जो हमें कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ये बातें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने प्रखंड के सादपुर गांव में महाशिवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। वीआईपी सुप्रीमो ने कहा कि हम हमारे समाज के लोगों से आह्वान करते हैं कि एक रोटी कम खाइए। लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाइए। शिक्षित बनेगे तभी हम अपने अधिकार को समझ सकेंगे। कहां कि आजादी के बाद से अब तक निषाद समाज हासिये पर है। लोगों का जीवन बदहाल है। कोई आमूलचूल बदलाव नहीं आया। इसका मुख्य कारण हम खुद हैं। कहा कि वोट बेचे नहीं बल्कि वोट की अहमियत समझे। आज मैं निषाद समाज का बेटा चुनाव में टिकट मांगता नहीं है। बल्कि टिकट बांटता है। यह सब आपकी बदौलत हो रहा है। आप हम सब एकजुट रहेगें और अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे तो अधिकार लेकर रहेगें। हम बंगाल और दिल्ली की तरह निषाद समाज के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण की लडाई लड़ रहे हैं। हमें आपका साथ और सहयोग की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिरुद्ध सहनी व संचालन मनोहर कुमार ने किया। मौके पर रुदल सहनी, मनोज सहनी, संजय सहनी, पप्पू कुमार, अमरजीत सहनी, जयजयरम सहनी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।