Bride Runs Away on Wedding Day Father Files Missing Person Report शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBride Runs Away on Wedding Day Father Files Missing Person Report

शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पेज तीन की खबर पेज तीन की खबर शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी घर से लड़की के भागते ही परिवार में

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 25 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

पेज तीन की खबर शादी के दिन ही भाग गई दुल्हन पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी घर से लड़की के भागते ही परिवार में गम का माहौल छा गया चैनपुर थानाध्यक्ष ने कहा मामला दर्ज कर आगे की कानुनी कार्रवाई की जा रही चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर से शादी के दिन ही एक दुल्हन विवाह करने से इंकार करते हुए अपने घर से भाग गई और इसकी भनक परिजनों को नहीं लगी। देर शाम बारात आने वाली थी, घर में मंगल का माहौल था, सुमंगल गीत गाए जा रहे थे। बारातियों की खैर मखदूम के लिए प्लानिंग तैयार की जा रही थी ।

आस पड़ोस में भी खुशी का माहौल था, परंतु एक झटके में सब कुछ सुना पड़ गया। अचानक दुल्हन अपने घर से बिना किसी को बताएं घर छोड़कर फरार हो गई। घटना शनिवार की दोपहर की बताई गई है। मामला हाटा शहर से जुड़ा हुआ है। लाचार पिता ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर अपने बेटी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पिता ने कहा है कि आज उनके घर बारात आने वाली थी और सुबह में ही उनकी बेटी भाग गई। जिसकी तलाश हम लोगों ने किया, नहीं पता चल पाने की स्थिति में मामला दर्ज कर रहा हूं। इस तरह खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी बर पक्ष को दी गई। बारात चैनपुर थाना क्षेत्र के देवरजी गांव से आने वाली थी, वहां भी शादी का उत्सव गम में बदल गया। यानी की दुल्हन के एक निर्णय से एक झटके में ही दो परिवार पूरी तरह गम में डूब गया। फिलहाल दुल्हन की तलाश के लिए विभिन्न जगहों पर खोजबीन की प्रक्रिया जारी है। इस मामले में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कानुनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।