Celebration of Raja Sharivahan s Birth Anniversary on April 20 at RS College राजा शारिवाहन के जन्मोत्सव मनाया जाएगा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCelebration of Raja Sharivahan s Birth Anniversary on April 20 at RS College

राजा शारिवाहन के जन्मोत्सव मनाया जाएगा

भगवानपुर में राजा शारिवाहन के जन्मोत्सव पर 20 अप्रैल को राजर्षि शारिवाहन डिग्री महाविद्यालय में बैठक होगी। हर साल अक्षय तृतीया को उनकी जन्मतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय-तृतीया है। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 17 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
राजा शारिवाहन के जन्मोत्सव मनाया जाएगा

भगवानपुर। राजा शारिवाहन के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजर्षि शारिवाहन डिग्री महाविद्यालय में आगामी 20 अप्रैल को बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी स्थानीय प्रखंड के सरैयां गांव निवासी चंदन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष के अक्षय तृतीया को उनकी जन्मतिथि पड़ती है। इस वर्ष 30 अप्रैल को अक्षय-तृतीया पड़ रहा है। उस दिन उनका जन्मोत्सव मनाने को लेकर आरएसडी महाविद्यालय में 20 अप्रैल को बैठक की जाएगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में बसे राजा शारिवाहन के वंशजों को जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए आपस में विचार-विमर्श किया जाएगा। जन्मोत्सव की तैयारी पर भी चर्चा होगी और इसकी सफलता की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। खेत की पराली में लगी आग से शिक्षक झुलसे भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के मोकरी और गोड़हन गांव के बीच सड़क किनारे खेत में जल रही पराली की आग की चपेट में आने से एक शिक्षक झुलस गए। पीड़ित शिक्षक 38 वर्षीय आशीष कुमार भभुआ शहर के वार्ड एक के रहनेवाले हैं। वह गुरुवार की दोपहर छुट्टी के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आग के बीच चली गई। वह भगवानपुर थाना क्षेत्र के निबी गांव के स्कूल में कार्यरत हैं। फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 10 कैप्शन- सदर अस्पताल में गुरुवार को ड्रेसिंग कराने के बाद बैठे आग से झुलसे शिक्षक। दो कार की टक्कर में दो महिला व चालक घायल भभुआ। बेलाव मोड़ के पास दो कार की टक्कर में एक कार पर सवार दो महिला व चालक घायल हो गए। घायलों में भभुआ निवासी प्रीतम गुप्ता की पत्नी उर्मिला देवी, चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव निवासी मनोज कुमार गुप्ता की पत्नी निकिता देवी, खुर्माबाद निवासी चालक मुस्ताक अंसारी शामिल हैं। सभी एक शादी समारोह में भाग लेकर हाटा से अपने गांव लौट रहे थे। उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फोटो- 17 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- दुर्घटना के बाद गुरुवार को घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।