Children Excited for Summer Vacation Plans Exploring Nature Culture and Family Time परिजनों संग गर्मी की छुट्टी मनाने का प्लान बना रहे हैं बच्चे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsChildren Excited for Summer Vacation Plans Exploring Nature Culture and Family Time

परिजनों संग गर्मी की छुट्टी मनाने का प्लान बना रहे हैं बच्चे

बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार है। वे अपने परिवारों के साथ धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। कुछ बच्चे खेल, कला और संगीत जैसी गतिविधियों में भाग लेने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 21 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
परिजनों संग गर्मी की छुट्टी मनाने का प्लान बना रहे हैं बच्चे

कोई दादी-नानी के घर जाकर बाग-बागीचों ही हरियाली का आनंद लेंगे तो कोई जाएंगे पर्यटन धार्मिक स्थल पर भ्रमण करने कैमूर के विद्यालयों में 31 मई को पढ़ाकर घोषित की जाएगी गर्मी की छुट्टी छुट्टी में जो नहीं जाएंगे बाहर वह नवाचारी गतिविधियों में हो सकेंगे शामिल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बच्चों को उनके परिजनों के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने में बहुत मजा आता है। वह इस दौरान नए-नए अनुभव करते हैं और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलता है। ऐसे में बच्चे अपने परिजनों संग गर्मी की छुट्टी मनाने का प्लान बनाने लगे हैं।

वह शामि में सांस्कृतिक, प्राकृतिक, मनोरंजन, धार्मिक, पर्यटन स्थलों की यात्रा करने की तैयारी पर मम्मी-पापा से चर्चा कर रहे हैं। कुछ बच्चे खेल, कला, कंप्यूटर, संगीत, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, डांस आदि गतिविधियों में भाग लेने की बात कर रहे हैं। जिले में बढ़े तापमान से हर कोई परेशान है। स्कूल से लौटने के वक्त रास्ते में बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि उनकी परेशानी कम करने के लिए डीएम सावन कुमार के निर्देश पर विद्यालयों में 11 बजे तक ही पढ़ाई हो रही है। गर्मी से परेशान बच्चों की जैसे ही विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होगी, वह कहीं न कहीं छुट्टी मनाने जाएंगे। विभिन्न जगहों से आकर शहर में रहने वाले बच्चे अपनी मां के साथ गांव या ननिहाल में जाते हैं। कुछ बच्चे नई चीजें मसलन टाइप करने, चित्र बनाने, गीत गाने, वादन करने आदि की कला सीखते हैं। हालांकि इस बीच बच्चों को विद्यालयों से मिले होम वर्क भी पूरे करने होते हैं। स्कूलों में बच्चों के बीच गर्मी की छुट्टी की चर्चा शुरू हो गई है। वह अपने सहपाठियों से अपने प्लान को साझा कर रहे हैं। कोई दादी-नानी के घर तो कोई दीदी व बुआ के घर जाने की बात अपने दोस्तों को बता रहा है। कुछ बच्चे पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर भी जाने की बात कह रहे हैं। शहर में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहे प्रेम कुमार ने बताया कि वह शहर में ही रहकर ऑनलाइन क्लास करेगा। कुछ दिनों के लिए मामा के घर जाएगा। चौथी कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार अपनी मां के साथ नाना के घर तो दूसरी कक्षा के मोहित कुमार अपनी बुआ अनीता देवी के साथ दादा के घर जाएगा। दादी को घुमाने के बहाने बच्चे भी करेंगे भ्रमण गर्मी की छुट्टी का बच्चों को पहले से इंतजार रहता है। इसे लेकर बच्चे तो योजना बनाते ही है, उनके अभिभावक भी पहले से तैयारी किए रहते हैं। सातवीं कक्षा की छात्रा रानी ने बताया कि घर में पहले से बात चल रही थी कि इस माह के अंत तक बच्चों के स्कूल में छुट्टी हो जाएगी। इस बार दादी को चारधाम की यात्रा कराएंगे। इसी बहाने उनके बेटा-बहू व पोता-पोती भी भ्रमण कर लेंगे। गांव के कुछ लोगों के साथ बस से चार धाम की यात्रा पर जाएंगे। बस में सीट रिजर्व कराई गई है। उसने कहा कि वहां मौसम ठंडा रहता है। पूरा परिवार एक साथ चारधाम की यात्रा करेगा। होकवर्क बनाने के साथ छुट्टी का उठाएं लुत्फ विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी को लेकर होमवर्क दिया जाएगा। ऐसे में बच्चों को होमवर्क बनाने की चिंता रहती है। लेकिन, छुट्टी का भरपूर आनंद लेना चाह रहे हैं। आठवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार, लालटु कुमार ने बताया कि विद्यालय से होमवर्क मिलेगा। लेकिन, इसकी चिंता नहीं है। पांच दिन बैठने पर होमवर्क आराम से बन जाएगा। इस बार गर्मी की छुट्टी का भरपूर आनंद लेना है। कुछ रिश्तेदारों के घरों में शादियां हैं, जिसमें भाग लेना है। परिवार के सभी सदस्यों के साथ रिश्तेदारी में जाना है। शादी में लजिज व्यंजन का स्वाद लेंगे। होमवर्क पूरा करने की शिक्षक दे रहे हैं सलाह विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने वाली है। बच्चों को शिक्षक होमवर्क देंगे। शिक्षक छात्रों को छुट्टी में होमवर्क को पूरा करने की सलाह दे रहे हैं। छात्र दिलीप, नेहा, अंजु ने बताया कि होमवर्क मिलना शुरू हो गया है। शिक्षक अपने विषय के होमवर्क को पूरा करने का निर्देश दे रहे हैं। कुछ विद्यालयों में छुट्टी होने लगी है। फोटो- 21 मई भभुआ- 4 कैप्शन- शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में बुधवार को खेलते बच्चे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।