DDC Report Reveals Corruption in Panchayat Projects Action Recommended सिरबिट पंचायत की योजनाओं की जांच में पकड़ी गड़बड़ी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDDC Report Reveals Corruption in Panchayat Projects Action Recommended

सिरबिट पंचायत की योजनाओं की जांच में पकड़ी गड़बड़ी

डीडीसी की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने चैनपुर प्रखंड की सिरबिट पंचायत में योजनाओं में भारी गड़बड़ी पकड़ी। DM ने शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय टीम बनाई थी, जिसने निर्माण कार्य की जांच की और अनुशंसित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 5 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सिरबिट पंचायत की योजनाओं की जांच में पकड़ी गड़बड़ी

डीडीसी ने पंचायत राज पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए दिया प्रतिवेदन शिकायत पर डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में गठित की थी जांच टीम (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता वाली जांच टीम ने चैनपुर प्रखंड की सिरबिट पंचायत की योजनाओं में भारी गड़बड़ी पकड़ी और कार्रवाई के लिए अनुशंसित प्रतिवेदन जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपी। इस रिपोर्ट को सौंपे जाने के बाद योजना के संवेदक सहित अन्य के हाथ-पांव फुलने लगे हैं। यह समझा जा रहा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद अब संबंधित लोगों पर प्रशासनिक गाज गिरना तय है। सिरबिट पंचायत में छठे व 15वें वित्त आयोग की राशि से विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है।

प्राक्कलन की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम सावन कुमार से की थी। डीएम ने इसकी जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम के सदस्यों ने इसकी जांच स्थल पर जाकर की। वार्ड में विनोद सेठ के घर से जितेंद्र सेठ के घर तक, वार्ड चार में राजनाथ सिंह के घर से मुख्य गली तक, वार्ड दो में मुन्ना यादव के घर से बेचू यादव के घर तक, वार्ड चार में हनुमान मंदिर से करण यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण की जांच की गई, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।